भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बात करनी है, बात कौन करे / कुमार विश्वास
Kavita Kosh से
बात करनी है, बात कौन करे
दर्द से दो-दो हाथ कौन करे
हम सितारे तुम्हें बुलाते हैं
चाँद ना हो तो रात कौन करे
हम तुझे रब कहें या बुत समझें
इश्क में जात-पात कौन करे
जिंदगी भर कि कमाई तुम थे
इस से ज्यादा ज़कात कौन करे