भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बात कुछ नहीं समझाता मुझे आइना हर रोज़ / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँचा:KKCatTraile

 

बात कुछ नहीं समझाता मुझे आइना हर रोज़
बात उसकी मगर मैंने भी मानी तो नहीं है

हर ज़ाविये से चेहरा दिखा कर नया हर रोज़
बात कुछ नहीं समझाता मुझे आइना हर रोज़
कहता है ज़बूं हाल सुना कर मिरा हर रोज़

तू अपना कोई दुश्मने-जानी तो नहीं है

बात कुछ नहीं समझाता मुझे आइना हर रोज़
बात उसकी मगर मैंने भी मानी तो नहीं है।