बादबाँ खुलने से पहले का इशारा देखना
मैं समुन्दर देखती हूँ तुम किनारा देखना
यूँ बिछड़ना भी बहुत आसाँ न था उससे मगर
जाते जाते उसका वो मुड़कर दुबारा देखना
किस शबाहत<ref>आकृति</ref> को लिए आया है दरवाज़े पे चाँद
ए शब्-ए-हिज्राँ ज़रा अपना सितारा देखना
क्या क़यामत है कि जिनके नाम पर पसपा<ref> पराजित</ref> हुए
उन ही लोगों को मुक़ाबिल में सफ़आरा<ref>युद्ध में सामने आया हुआ दल</ref> देखना
शब्दार्थ
<references/>