भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादलों की रजाई / ऋतु त्यागी
Kavita Kosh से
मैं अपनी खिड़की पर ही
खींच लेती हूँ बादलों की रजाई
तमतमाता हुआ जाड़ा
अपने खुरदुरे तलुओं को
घसीटता हुआ दूर निकल जाता है।