भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बादल-बिजुरी-बरखा आये / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आधी रातों
बादल-बिजुरी-बरखा आये
सपने भीजे

सपनों में भी तपी देह थी-झुलसी साँसें
अंधे युग की किसिम-किसिम की
निर्मम फाँसें

पाँव राख में धँसे हुए थे
वे भी सीझे

मैघों को हमने अपनी बाँहों में भींचा
मरुथल हुए हृदय को
हमने जी-भर सींचा

सोंधी गंध उठी माटी से
उस पर रीझे

उमग सहेजा बूँद-बूँद जल की मिठास को
नहलाया जन्मों-जन्मों की
थकी प्यास को

अपनी दुर्बलताओं पर भी
सखी, पसीजे