भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल उठे कहीं, सपने में / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
बादल उठे
कहीं, सपने में ।
झूल रहे घोंसले बया के
पेड़ बन गए पात्र दया के
हम तुम दुबक रहे
अपने में ।
फूट-फूट कर बरसा पानी
धूप-हवा की अजब कहानी
धरती सिमट गई
इतने में ।
अन्धियारे की लम्बी खेती
रात चाँद के अण्डे सेती
अन्धड़ मियाँ फँसे
मझने में ।