भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल के हैं रूप अनेक / संजीव ठाकुर
Kavita Kosh से
बादल के हैं रूप अनेक
कभी रेत का सागर लगता
लगता कभी पहाड़
कभी-कभी लगता है जैसे
वह हो कोई शेख!
बादल के हैं रूप अनेक
कभी धुआँ सा फैला रहता
रहता कभी दहाड़
कभी-कभी लगता है जैसे
लिखा किसी ने लेख!
बादल के हैं रूप अनेक
कभी बर्फ का ढेर है लगता
लगता कभी किबाड़
कभी-कभी लगता है जैसे
रहें रुई को फेंक!
बादल के हैं रूप अनेक
कभी नदी सा है वह है दिखता
कभी झाड-झंकाड
कभी-कभी लगता है जैसे
रहें सिनेमा देख!