भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल राग / राजेश्वर वशिष्ठ
Kavita Kosh से
एक बादल उड़ा और पहुँच गया चाँद के पास
उसने चाँदनी को पाया अपनी रूह से गुज़रते हुए
कई देर तक बजती रहीं छोटी-छोटी घण्टियाँ
जैसे कोई मनस्विनी प्रवेश करती है अपने मन्दिर में !
उसने देखा चाँद की आँख में छिपे
आँसुओं के झरने को
उसने सुना चाँद की आत्मा में
जलतरंग पर बजता हुआ कोई उदास राग
वह भर लेना चाहता था चाँद को अपने आगोश में
पर चाँद बहुत दूर था बादल के लिए !
उसने घबराकर नीचे देखना चाहा धरती को
धरती कहीं नहीं थी बादलों की भीड़ में
वह पल भर में पसीजा और हो गया पानी
चाँद अब भी था
बादल का पता नहीं !