भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादल / सुभाष राय
Kavita Kosh से
जलते अधरों पर गिरी बून्दें
छनछनाकर उड़ गईं पल भर में..
इन्तज़ार में दहक रहा था मन
तन से उठ रहा था धुआँ
नसों में बह रहा था लावा
तुम आए शीतल बयार की तरह
बादलों में छिपकर
मेरे आँगन में बरस गए
भीगा मैं इतना कि भाप बन गया
पर अभी ठहरना कुछ दिन
कुछ और दिन मेरे आस-पास
जब तक मैं भाप से
फिर चमकती
बून्दों में नहीं बदलता