भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादशाह / मिथिलेश श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
रौशनी यहाँ भरपूर है पर लगता है
टेलीफ़ोन और बिजली के तार की तरह दुख
लाखों घरों में फैला है
रंग एक संभ्रांत अहसास है
चौराहे पर जली हुई लाल बत्ती
रुकने का संकेत है
आदमी पर आदमी का भरोसा नहीं ।
उस तेज़ जाती मोटर के ऊपर जुगनू की तरह
भुकभुकाती वह लाल बत्ती
किसी संकट में रास्ता देने का अनुरोध नहीं
बादशाह के आने की सूचना है