भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादशाह / विपिनकुमार अग्रवाल
Kavita Kosh से
मैं जब बीमार पडता हूँ
सबको बहुत डाँटता हूँ
हर कोई मेरी डाँट
ख़ुशी ख़ुशी सह लेता है
मेरे कहते ही हर कोई
सब काम छोड देता है
फिर थककर जब सो जाता हूँ
और सोकर जब उठ जाता हूँ
तब लगता है इस दुनिया में
बादशाह बनने का विचार सबसे पहले
किसी बीमार आदमी को आया होगा।