भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बादानोशी हर घड़ी अच्छी नहीं / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
बादानोशी हर घड़ी अच्छी नहीं
देखो इतनी मैकशी अच्छी नहीं
जिस से लग जाए किसी के दिल पे ठेस
इतनी सच्ची बात भी अच्छी नहीं
क्या पता किस पल में क्या हो जायेगा
कैफ़ियत बीमार की अच्छी नहीं
चंद पल घर पे भी रहना चाहिए
इस क़दर आवारगी अच्छी नहीं
घर के बाहर फेक दो घर के चराग़
ग़म कदे में रौशनी अच्छी नहीं
आ न जाएँ वह अचानक ऐ सिया
एक दम इतनी ख़ुशी अच्छी नहीं