Last modified on 9 जुलाई 2013, at 06:52

बाद-ए-ग़म जिस को पीना आ गया़ / 'नसीम' शाहजहांपुरी

बाद-ए-ग़म जिस को पीना आ गया
उस को जीने का क़रीना आ गया

कितने तूफ़ाँ हाथ मल कर रह गए
जब किनारे पर सफ़ीना आ गया

दिल में ग़म रू-पोश हो कर रह गए
जब ख़याल-ए-जाम ओ मीना आ गया

हादसात-ए-नौ-ब-नौ का शुक्रिया
आ गया मर मर के जीना आ गया

जब ढले आँसू तो हम समझे ‘नसीम’
ग़म की बारिश का महीना आ गया