भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बापू के देश / प्रेम शर्मा
Kavita Kosh से
ऋण को
ऋण से भरते
मूंज हुए केश,
अपनी
तक़दीर रहन
उनके आदेश ।
ग़ुरबत की
हथकड़ियाँ
बचपन में पहना दीं,
हमको
बन्धक सपने
उनको दी आज़ादी,
उनको
सब राज-पाट
हम तो दरवेश ।
राम भजो
रामराज
समतामूलक समाज,
पातुरिया
राजनीति
ऊखट सत्ताधिराज,
चिथड़ा
चिथड़ा सुराज
बापू के देश।
(कादम्बिनी, जनवरी, 1962)