भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बापू / फ़रीद खान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बापू!
मूर्ख मुझे मुसलमान समझते हैं।
उससे भी ज्यादा मूर्ख खुश होते हैं कि
एक मुसलमान राम भजता है।
सच बताता हूँ तो मेरा मुँह ताकते हैं।

सीधी बात से वे चकरा जाते हैं।
टेढ़ी बात पर तरस खाने लगते हैं मुझ पर।

बापू!
मैं क्या करूँ अपने निर्दोष मित्रों का?