भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बापू / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
दो अक्टूबर, तीस जनवरी,
ये दोनों दिन रखना याद।
एक जन्मदिन है बापू का,
दूजा बलि हो जाने का,
दोनों ही दिन प्रण दुहराना
घर-घर जोत जगाने का।
बापू के सपनों का भारत
हम को करना है आबाद।
राजघाट पर जाकर हम को
अपना शीश झुकाना है,
बड़े लोग भूले बापू को
उनकों याद दिलाना है।
जो हैं मुक्त घृणा, से छल से,
वह ही है सचमुच आजाद।