भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाबर / मनोज पाण्डेय
Kavita Kosh से
तुमने अपने बेटे से
अपने लिए
उसकी जवानी नहीं मांगी
न ही
उसे चौदह क्या, दो दिन के लिए भी
दिया वनवास
कि निभ जाये, तीसरी पत्नी को दिए
"प्राण जाए पर वचन न जाए"
की कुल रीति
न ही
बुढौती में उठने वाली
वासना की छणिक कौंध में;
अपने बेटे से करवाई
भीषण प्रतिज्ञा
न ही
जिंदगी के बाकी बचे दो चार दिनों न
में 'जनम-जनम का साथ निभाने' आई
चौथी-पाचवीं... पत्नी के बहकावे में
अपने बेटे की आँखों में
उसके अपने हाथों से
गर्म सलाखें डलवाई
मैं...
न अशोक
न शांतनु
न दशरथ
और
न ही ययाति
मैं...
तुम्हारी तरह पिता होना
चाहता हूँ
बाबर