भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाबूजी साँस लेना भूल गये थे / त्रिपुरारि कुमार शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत ही सख़्त
अंधेरा का एक टुकड़ा
भटकता रहता है
मेरी आँखों के आसपास
हर बार जाने क्यों?
नींद के पाँव
मेरी पलकों पर आकर फिसल जाते हैं
और इस सिलसिले की शुरूआत
उस वक़्त हुई
जब मेरी उम्र तेरह साल थी
मैं आज भी तेरह साल का हूँ
और जब तक मुझे नींद नहीं आएगी
तब तक तेरह साल का ही रहुँगा
क्योंकि इसी उम्र के क़रीब
किसी एक लम्हे में
बाबूजी, साँस लेना भूल गये थे!