भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बायो-डाटा लिखना / विस्वावा शिम्बोर्स्का / श्रीविलास सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या करना चाहिए तुम्हें?
तुम्हें देना चाहिए एक प्रार्थना पत्र
अपने बायो-डाटा के साथ।

तुम्हारा बायो-डाटा होना चाहिए संक्षिप्त
चाहे तुम्हारा जीवन हो कितना भी लंबा।

संक्षेप में लिखो, चुने हुए तथ्य,
दृश्यावलियों को बदलो पतों में और
धुँधली स्मृतियों को सुनिश्चित तिथियों में।

अपने प्रेम सम्बंधों में से ज़िक्र करो केवल वैवाहिक प्रेम का
और बच्चों में बस उनका जो पैदा हुए थे।

यह है अधिक महत्त्वपूर्ण कि कौन जानता है तुम्हें
बनिस्पत इसके कि तुम जानते हो किसे,
यात्राएं केवल विदेशों की,
सम्बद्धता-किनसे न कि क्यों
पुरस्कार-पर यह नहीं कि कैसे अर्जित किये गए और किस लिए।

लिखो यों कि जैसे तुमने कभी की ही न हो बात ख़ुद से,
जैसे तुमने देखा हो स्वयं को सदैव एक निश्चित दूरी से।

मत करो ज़िक्र कुत्तों, बिल्लियों और चिड़ियों का,
स्मृति-चिन्हों, मित्रो और स्वप्नों का।

कीमत बताओ न कि मूल्य,
शीर्षक न कि विषयवस्तु।
जूते का नाप न कि कहाँ है गंतव्य,
उसका जो कि तुम से होने की अपेक्षा है।

एक फोटो लगाओ, जिसमें दिखता हो एक कान
महत्त्व इसके आकार का है न कि क्या सुनता है यह।

क्या सुनता है यह फिर भी?
बस कागज़ की श्रेडिंग करती मशीन की खटर पटर।