भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाराबंकी / रघुवीर सहाय
Kavita Kosh से
मैंने कहा : ज़िन्दाबाद
दल के दल लोग बोले : ज़िन्दाबाद
बोले : कार्यक्रम क्या है ?
मैंने कहा : डर और हिम्मत
बोले : नीति क्या है ?
मैंने कहा : खोज ?
बोले : नीति किसकी है ?
मैंने कहा : क्या ?
बोले : नहीं, किस विचारक की
मैंने कहा : क्या ?
बोले : यदि तुम्हें नहीं पता कि तुम विश्व के
राष्ट्रों में किसके समर्थक हो
तो तुम पर बाराबंकी की जनता विश्वास ही क्यों करे ?