भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारिश में एक पैर का जूता / अदनान कफ़ील दरवेश
Kavita Kosh से
गुरुद्वारे के बाहर
एक कार के ठीक सामने
बारिश में एक पैर का जूता भीग रहा है
पानी पर मचलता हुआ
उत्सव मना रहा है
मैं
रिक्शे से गुज़रते हुए
उसे देख रहा हूँ
सब ने छतरियाँ ओढ़ ली हैं
या छज्जों की ओट में आ गए हैं
सब कुछ धीमा-सा पड़ गया है
बारिश का संगीत
जूते को मस्त किये हुए है
इन हाँफते हुए लोगों में मुझे
जूता ज़्यादा आकृष्ट कर रहा है
जूता
जिसे अपने पाँव के खो जाने का
शायद कोई दुःख नहीं है !
(रचनाकाल: 2016)