भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिश ही होती है वह / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाद बारिश के
हरा हो जाता जो जंगल
क्या वही होता है
जल गया था जो
ताप में अपने?

जंगल नहीं होता है हरा, दरअसल
बारिश ही होती है वह
जंगल की तपिश
को पीती
अपने हरे में जीती।