भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारिश - 2 / प्रदीप कुमार
Kavita Kosh से
					
										
					
					बहुत सारी
मानवीय शिकायतों के बाद भी 
आज पहाड़ खुश है 
खुश है साल भर से सूखी बरसाती नदी भी, 
और खुश है वह 
ताजा प्रेम में पड़ी लड़की, 
शायद
बारिश निरन्तर जारी है।
 
	
	

