भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाल पहेलियाँ-8 / दीनदयाल शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.

दबे पाँव जो घर में आती,
दूध मलाई चट कर जाती ।
म्याऊँ-म्याऊँ करती है जब,
चूहों में भगदड़ मच जाती ।।

2.

ढेरों शब्द संजोए जिसमें,
सबके अर्थ अनेक ।
सब भाषाओं में मिलती है,
दुनिया में अतिरेक ।।

3.

'चाय' शब्द के भीतर दिखती,
और दिखूँ 'बिग-बी' के साथ ।
घर का पहरेदार पति है,
मेरी आज्ञा से तैनात ।।

4.

दिखने में छोटी सी होती,
गज़ब भरा है ज्ञान ।
पढ़कर इसको बन सकते हम,
बहुत बड़े विद्वान ।।

5.

टी०वी० से पहले थे जिसके,
सारे लोग दीवाने ।
हर घर में शोभा थी जिससे,
सुनते ख़बरें गाने ।।

उत्तर
1. बिल्ली
2. शब्दकोश
3. चाबी
4. पुस्तक
5. रेडियो