भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बासंती मौसम में / सरस्वती माथुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बासंती मौसम में
फागुन की चिड़िया है
गंध गंध आखर भये
रंगों की पुड़िया है
रसवंती कामिनी
गंधन घेरी कंत
सतरंगी फूलों पर
उड़ रहे हैं मकरंद
डोल रहे बदरा से
छितराये गंधित रंग
गाँव, घर, ताल चौपाल
बज रहे मृदंग
गुलाल अबीर से
भीग गया देखो
फागुनी आँगन