बाहर चुप है अन्दर चुप
धरती और समंदर चुप
शेख बिरहमन चीख़ रहे हैं
मस्जिद चुप है मन्दर चुप
शायद है बीमार मदारी
बैठे ताकें बन्दर चुप
ऐरे-ग़ैरे पाठ पड़ाते
ज्ञानी और धुरन्धर चुप
बाहर चुप है अन्दर चुप
धरती और समंदर चुप
शेख बिरहमन चीख़ रहे हैं
मस्जिद चुप है मन्दर चुप
शायद है बीमार मदारी
बैठे ताकें बन्दर चुप
ऐरे-ग़ैरे पाठ पड़ाते
ज्ञानी और धुरन्धर चुप