भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिछड़ते वक़्त ये क्या कर रहा है / सत्याधर 'सत्या'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिछड़ते वक़्त ये क्या कर रहा है ?
'मैं उसका हूँ', ये दावा कर रहा है

जम़ाने में जो दरिया कर न पाया
वो सारे काम कतरा कर रहा है

दिले-नादान तुझको क्या कहूँ? तू
उसी की फिर तमन्ना कर रहा है

रहा निर्वस्त्र शब भर ख़्वाहिशों सा
सुबह होते ही परदा कर रहा है

उसी का नाम होंठों तक न आया
जो सबसे मेरी चरचा कर रहा है

मुझे नीचा दिखाना चाहता था
हबीबों को इकट्ठा कर रहा है