भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिजलियाँ, लपटें, आशियाँ और हम / महेश अश्क
Kavita Kosh से
बिजलियाँ, लपटें, आशियाँ और हम।
हर तरफ़ फैलता धुआँ और हम।।
बोने को सौ हरे-भरे मौसम
काटने को उदासियाँ और हम।
ज़िन्दगी ठण्डे चूल्हे-चौके सी
दाँव देती कमाइयाँ और हम।
झाड़ियाँ झुटपुटे के अफ़साने
ख़ून के छींटे चूडिय़ाँ और हम।
पाँव के नीचे से खिसकती ज़मीं
पँख, परवाज़, आस्माँ और हम।
चेहरा-चेहरा जुलूस अपना-सा
दूर तक ख़ाली मुट्ठियाँ और हम।
लफ़्ज़ हक़ और लफ़्ज़ का मोहताज
अपने रँग में रँगी ज़ुबाँ और हम।
रात-दिन, रात-दिन की फोटो-प्रति
काग़जी फूल तितलियाँ और हम।
होंठ कुछ कहते आँख कुछ बुनती
एक ख़ामोशी दरमियाँ और हम।
आइने आपकी तरह के सब
अक्स-दर-अक्स किर्चियाँ और हम।
चीलें मण्डराती आस्मानों पर
घर का घर ओढ़े चुप्पियाँ और हम।।