Last modified on 17 सितम्बर 2015, at 14:57

बिटिया रानी सोएगी / प्रकाश मनु

बहुत हुई है उछल-कूद, अब
बिटिया रानी सोएगी,
अब तो बिटिया सोएगी।
खाकर बिस्कुट, पीकर दूद्धू
बिटिया रानी सोएगी
आ जा, आ जा, चिड़िया आ जा,
थोड़ी मीठी तान सुना जा।
आ जा, आ जा तोते राजा,
अपना टें-टें राग सुना जा।
कू-कू करती कोयल आ जा,
लेकर अपना मीठा बाजा।
तू बिटिया को जरा सुला जा,
झूले में तू उसे सुला जा।
निंदिया अब उतरेगी धीरे,
पलने में हंसती-गाती रे।
सोएगी तब सपनों में वह,
मीठे गुनगुन सपनों में वह।
चंदा-तारों की छैयां में
खोएगी फिर वह सपनों में।