Last modified on 11 मई 2017, at 12:47

बिना कुछ कहे / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

बिना कुछ कहे
बिखर गया
हरसिंगार

रात के अंधकार में
चुपचाप
सूनी हो गयीं
डालियाँ।