भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिना तुम्हारे / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन वसंत के
कमल खिले हैं नहीं ताल में
क्या करिये
 
तुम होतीं तो
कमल देख तुमको खिल जाते
हम भी गीत फागुनी रितु के
दिन-भर गाते
 
हुई कई हैं
दुर्घटनाएँ इधर हाल में
क्या करिये
 
हवा वसंती
तुम्हें न पाकर लौट गई है
यह विपदा भी
सखी, हमारे लिए नई है
 
धूप-मछरिया
धुएँ-कुहा के फँसी जाल में
क्या करिये
 
बिना तुम्हारे
बर्फ हो रहीं साँसें सारी
खोज रही है छुवन फूल की
देह हमारी
 
हिम-हवाएँ हैं
चुभो रहीं पिन, सखी, गाल में
क्या करिये