भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिन चीखा मधु माधव मेरा / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
बिन चाखा मधु माधव मेरा,
किंशुक-कोमल कंचन-उर यह
द्रवित-क्लेदित तरल-तरंगित
उमड़-उमड़ भर आया
अनबींधी मुक्ता-सी, माधव
नित नूतन उषा ज्यों रंजित
सम्पुट कर में पद्म सुगंधित
अर्पित आकुल काया!