भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिलम्बित मान्यता / नजवान दरविश / मंगलेश डबराल
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}
अक्सर मैं एक पत्थर था
राजगीरों द्वारा ठुकराया हुआ ।
लेकिन विनाश के बाद जब वे आए
थके-मान्दे और पछताते हुए
और कहने लगे ‘तुम तो बुनियाद के पत्थर हो’,
तब तामीर करने के लिए कुछ भी नहीं बचा था ।
उनका ठुकराना
कहीं अधिक सहने लायक था
उनकी विलम्बित मान्यता से ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल