भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिल्ली मौसी का ब्याह / मुस्कान / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
बनी दुल्हनियाँ सज धज कर
बैठी थी बिल्ली रानी।
लहँगा लाल गुलाबी अँगिया
पहन चुनरिया धानी।
जूड़े में बेला के गजरे
आँख में काजल रेखा।
ठगे रह गये बिल्ले मौसा
जब मौसी को देखा।
खुशी खुशी लोमड़ पंडित ने
उनका ब्याह कराया।
तभी कहीं से दौड़ा दौड़ा
डब्बू कुत्ता आया॥
हुआ रंग में भंग मनाते
थे सब अपनी ख़ैर।
बिल्ली मौसी झटपट भागी
रख कर सिर पर पैर॥