भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिसरा दो, माना, मेरी थी नादानी / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिसरा दो, माना, मेरी थी नादानी।
मैं न कहूँगा मलयानिल ने
जो मुझको सिखलाया,
मैं न कहूँगा अलि-कलियों ने
जो कुछ पाठ पढ़ाया,
जो संकेत किए कोकिल ने
छिपकर मंजरियों में,
मुझको थी अपने कवि की लाज निभानी।
बिसरा दो, माना, मेरी थी नादानी।
याद यहाँ रखने की चीजें
किरणों की मुस्कानें,
लहराती अंबर में तारों
की नित नीरव तानें,
मृदुल कल्पनाएँ मानव के
मन में उठनेवाली,
मेरी भूलों की मेरी साँस निशानी।
बिसरा दो, माना, मेरी थी नादानी।