भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिसाते-रक़्स पे सद शर्क़ो-ग़रब से सरे-शाम / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिसाते-रक़्स पे साद शर्क़ो-गरब से सरे शाम
दमक रहा है तेरी दोस्ती का माहे-तमाम

छलक रही है तेरे हुस्ने-मेहरबाँ की शराब
भरा हुआ है लबालब हर एक निगाह का जाम

गले में तंग तेरे हर्फे-लुत्फ़ की बाहें
हरेक रू-ए-हंसी हो चला है बेश हंसी

मिले कुछ ऐसे जुदा यूं की फैज़
जो दिल पे नक्श बनेगा वो गुल है दाग़ नहीं