भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीकानेर-5 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
धूलि-धूसरित ताले जड़ी हवेलियों में
कैद है बीकानेर
शोर-शराबा नहीं
शांत आभा है बीकानेर
और बीकानेर से परंपरा
सुबह का जागा
अपने काम में मशगूल
सांझ ढले
पाटों पर निकल
बीकानेर से बतियाता है
बीकानेर