भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीच भँवर में पहले उतारा जाता है / आलम खुर्शीद
Kavita Kosh से
बीच भँवर में पहले उतारा जाता है
फिर साहिल से हमें पुकारा जाता है
ख़ुश हैं यार हमारी सादालौही पर
हम ख़ुश हैं क्या इसमें हमारा जाता है
पहले भी वो चाँद हमारा साथी था
देखें! कितनी दूर सितारा जाता है
कब तक अपनी पलकें बंद रखोगे तुम
क्या आँखों से कोई नज़ारा जाता है
दुनिया की आदत है इसमें हैरत क्या
काँच के घर पर पत्थर मारा जाता है
कब आएगा तेरा सुनहरा कल आलम
इस चक्कर में आज हमारा जाता है