बीजापुर का गोल गुम्बज़ / अशोक शाह
बड़ी शिद्दत के साथ उसने छुआ पत्थरों को होगा
समय की खुरदुरी सतह पर नाच उठा होगा बैसाल्ट
विशाल गुम्बद यह हवा में प्रस्तरित होकर
अडिग हो गया नृत्यरत स्मृतियों की धार पर
कैसे किया होगा हवाओं पर बासाल्टी हस्ताक्षर
हृदय की धड़कनें पत्थरों में भर दिया होगा
मुहम्मद आदिल शाह दिल का बहुत खुला होगा
जिसने समय के पूर्व समय को देख लिया होगा
प्यार उसने किया बहुत शिद्दत से होगा
तभी बना गोल गुम्बज़ किस्मत से होगा
रम्भावती कूद जाती है उसी अमिट प्यार में
उसने सबूत तो नहीं माँगा होगा
समय कैद है 144 फीट की गोलाई में
ध्वनि गुंजती, प्रगुणित होती है यहाँ
दिलों के अवगुंठित राज़ खुल जाते हैं
राज़दार वे पल आज भी फुसफुसाते हैं
पूछो कोई प्रश्न तो उत्तर देता है
बहुत बारिक सरगोशियाँ भी सुन लेता है
जिन्होंने सुनी नहीं कभी अपनी आवाज़
वे सुन सकते है ख़ुद को पहली बार
बहरे सुनने, अन्धे आ यहाँ देखने लगते हैं
पत्थर दिल भी धड़कने लगते हैं
रूहानी ईमानदारी से कोई आज भी
उनके कन्धों पर हाथ रखता होगा
सूरज की रोशनी उनकी कब्रों को धोती सुबह शाम
मनुष्य के शौर्य को थेाड़ा और चमका जाती हैं
काल बुलन्द यहाँ विश्राम कर रहा है
30 सालों का श्रम गर्व से कह रहा है
जूनूनी बन्दा उसने खुद से भी प्यार किया होगा
खुदा भी हौसला उसका आफजाइ किया होगा
तभी तो अपनी अंदरुनी ईमानदारी से
पत्थरों में भरा संगीत कालातीत होगा
गलियारे में घूमते गोल गुम्बज़ के
दिल बाग़-बाग़ हो उठता है
झर जातीं हैं कुण्ठाएँ सारी मन की
दूबों पर ठिठकीं शबनम जिसने देखा होगा