भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीज / पुष्पिता
Kavita Kosh से
औरत सहती रहती है
और चुप रहती है
जैसे रात
औरत सुलगती रहती है
और शांत रहती है
जैसे चिंगारी
औरत बढ़ती रहती है
सीमाओं में जीती रहती है
जैसे नदी
औरत फूलती-फलती है
पर सदा भूखी रहती है
जैसे वृक्ष
औरत झरती और बरसती रहती है
और सदैव प्यासी रहती है
जैसे बादल
औरत बनाती है घर
पर हमेशा रहती है बेघर
जैसे पक्षी
औरत बुलंद आवाज़ है
पर चुप रहती है
जैसे शब्द
औरत जन्मती है आदमी
पर ग़ुलाम रहती है सदा
जैसे बीज ।