भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीरज में जहाँ खता है, अति खरा है खेत / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बीरज में जहाँ खता है, अति खरा है खेत ।
खेत सदा बल देत है, बीज बदल ना देत ।।

बीज बदल ना देत चाहे अमृत बरसावे ।
चिन<ref>नाटे गन्ने की एक किस्म</ref> से चावल नहीं खेत करके दिखलाव ।।

गंगादास कहें वेद धरम से होता धीरज ।
चाहे धरण डिग जाय, कदी बदले ना बीरज ।।

शब्दार्थ
<references/>