भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बीर बहुटी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
वीर बहूटी वीर बहूटी
छुई मुई-सी वीर बघूटी
वर्षा ऋतु में बादल आते
बूंदों की जब झड़ी लगाते
झट आ जाती वीर बहूटी
लाल फूल-सी वीर बहूटी
राम की गुड़िया आई है
कहता मेरा भाई है
धरती से ऊपर आती है
लाल बटन-सी मन भाती है
पीठ लाल मखमल-सी होती
वर्षा कि सुन्दरता होती