Last modified on 26 फ़रवरी 2008, at 08:38

बीसवीं शताब्दी का इतिहास (एक) / अनिल जनविजय

सोता हुआ बच्चा

नींद में चीखा अचानक

माँ ! हिटलर ! हिटलर !!


कुलबुलाया

बुक्का फाड़ कर रोया

और फिर चुपचाप

करवट बदल कर सो गया