बुगन विलिया के ये फूल
रहे डाल पर झुला झूल
शुभ्रा और गुलाबी रंग
केसरिया फूलों के संग
खिल जाते अनगिनत फूल
बुगन वेलिया के ये फूल
हम सब पर बरसाते फूल
कितने दानी हैं ये फूल
बड़े पेड़ पर चढ़ जाते हैं
छोटी क्यारी में भाते हैं
गंध हीन हैं सारे फूल
फिर भी प्यारे लगते फूल