भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुढ़ापा / रमेश कौशिक
Kavita Kosh से
बुढापा - खेत में खड़ा एक डरावना
बिजूका
बुढापा - एक पका हुआ फल जिसके
टूटने का इंतज़ार
बुढापा - रात में खाँसता
घर का चौकीदार
बुढापा - दवाई का बढ़ा हुआ खर्च
बुढापा - पल-पल एक याचना
बुढापा - मेरे चहरे पर दिखाई
देती तस्वीर
बुढापा - महाशून्य में घूमता
धूमकेतु .