भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुत हो गया फिर / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बगीचे के ठीक बीचोबीच
था वह, फड़फड़ाता पंख
जिस पर था जो पाखी
अचानक उड़ गया
अब कौन है साखी
कि तब जिस ने खोले थे पंख
बगीचे के ठीक बीचोबीच वह
बुत हो गया फिर अब ?
(1976)