भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुद्धत्व / सुदर्शन रत्नाकर
Kavita Kosh से
क्रोध समाप्त हो गया है
उसके साथ ही अग्नि भी
शांत हो गई है,
भावों की, विचारों की
तन की, मन की
क्या यह बुद्धत्व पाने की स्थिति है या
आत्मा का शून्यता में
विलीन हो जाने का समय है
अंतहीन, सीमारहित चिरनिद्रा,
जहाँ सब समाप्त हो जाता है
बस आनन्द ही आनन्द है
कुछ खोकर
बहुत कुछ नया पाने का।