भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुनाई का दुख -2 / कमल जीत चौधरी
Kavita Kosh से
आजीवन
एक धागा बुनता रहा
मेरा क्षण-प्रतिक्षण
प्रतिकार में उसने
खो दिया अपना अन्तिम सिरा ।