भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुरा हाल पंचायत घर का / प्रदीप शुक्ल
Kavita Kosh से
मानसून का
हाल बुरा है
बुरा हाल पंचायत घर का
रामदीन
टकटकी लगाये
देख रहा घनघोर लड़ाई
'अ' जो कल तक कहते थे फिर
'ब' ने बात वही दुहराई
'अ' 'ब' को
अब एक समझिए
नाम अलग है कहने भर का
एक झुण्ड कहता
उत्तर को
झुण्ड दूसरा दक्षिण जाता
कहीं न जाना किसी झुण्ड को
केवल झूठी बात बनाता
रामदीन
यह खेल देखता
और पी रहा घूँट जहर का
जो आया
वो मौन हो गया
कुर्सी का कुछ जादू ऐसा
पंचायतघर का सम्मोहन
छाया उन पर जाने कैसा
मुखिया जी
के मन में बनता
दिन भर नक्शा नए शहर का