भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुलडोज़र / केशव तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फट रही है प्रजातन्त्र की छाती
लोग ख़ुश हैं

निरंकुश सरकार को जिता रहे हैं
और सड़कों पर जुलूस निकल रहे है

न्याय लगभग पंगु
लोग ताली पीट रहे है

तानाशाह एक बार फिर प्रजातन्त्र
का जाप करते आ रहा है
और लोग विश्वास कर रहे हैं

घृणा की खेती बोकर देख रहा वो
बड़ी सतर्क नज़रों से

और लोग सींच रहे हैं
लहराते देखना चाहते हैं

इतिहास की गुफ़ा में घुसे
हिस्टीरिया के मरीज के तरह
चिल्ला रहे हैं

ये कैसा समय आ गया है
किस-किस संकट से बचते-बचाते
यहाँ तक पहु!ंची है जुम्हूरियत

धर्म और नस्ल की ध्वजा उठाए
बाकायदा जगह की चीन्ह पहचान के साथ
निकल चुका है बुलडोज़र
हज़ारों-हज़ार साल की संस्कृति को कुचलते

और लोग ख़ुश हैं ।